logo

राज्य का हर व्यक्ति सरकार के गलत निर्णयों से दुःखी है : सुदेश महतो

sudesh_11.jpg

रांची
आज राज्य का हर व्यक्ति राज्य सरकार के गलत निर्णयों से दुःखी है। गुस्से में है। सरकार के काम करने के गलत तरीके के चलते राज्य की तरक्की की रफ़्तार एकदम रुक सी गई है। आज जनप्रतिनिधियों की बात भी सरकार नहीं सुन रही है जिस वजह से पंचायत, गांव, कस्बों का भी विकास थम गया है। लोग जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटक रहे हैं। उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गुमला जिला के चैनपुर में आयोजित गुमला विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान बोनी फास कुजूर के नेतृत्व में सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुदेश ने कहा कि सरकार की असली तस्वीर प्रखंड व अंचल कार्यलय और थानों के काम करने के तरीके से मालूम पड़ती है। कोई भी अधिकारी बिना पैसे लिए एक काम नहीं करता है। यही वजह है कि जरूरतमंद गरीब को आवास जैसे मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है और जिसके पास पैसे हैं उसके पास सभी सुविधाएं भी हैं। जमीन की हेराफेरी से लेकर जाली प्रमाण पत्र बनाने तक सभी काम पैसे वालों के आसानी से हो रहे हैं। कहा कि आज राज्य पलायन का दंश झेल रहा है।

पलायन की समस्या पर बोले 

लगभग हर घर का बच्चा कमाने के लिए दूसरे राज्य में है। पलायन शौक नहीं मजबूरी है। पलायन को रुकने के लिए सबसे पहले हमें शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर गांव और कस्बों से शिक्षा के अभाव को दूर करना होगा। शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की जगह इस सरकार ने विद्यालयों को खिचड़ी और पास स्कूल बना कर रख दिया है। जहां बच्चे पढ़े या नहीं उन्हें पास कर दिया जा रहा जिससे आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अपने एक दिवसीय गुमला दौरे के दौरान सुदेश कुमार महतो ने रायडीह प्रखंड स्थित श्रीधर ज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हो कर छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया और सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने कहा कि कौशल युक्त युवा ही देश के सुनहरे भविष्य के सूत्रधार हैं। आप सभी अपने हुनर और कौशल से ही वर्तमान समय की प्रतिस्पर्धा में औरों से अलग पहचान बना कर अपने काम से अपने और अपने राज्य की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं।